बेटी की हिम्मत: पिता को बचाने किडनैपर से भिड़ी 13 साल की लडक़ी
-चलती कार में लटकी, लगाया अपहरण का आरोप, पुलिस बोली- नहीं हुआ अपहरण
भोपाल. राजधानी के कोलार क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम एक किसान से कुछ लोगों ने मारपीट की और जबरन कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान किसान की 13 साल की बेटी ने हिम्मत दिखाई और कार के गेट से लटक गई। तीस फीट तक घिसटने के बावजूद वह कार रुकवाने में सफल नहीं हो सकी और सडक़ पर गिरने से वह घायल हो गई। इधर, पुलिस इस मामले को अपहरण नहीं मान रही है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त किसान थाने में है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि दो एकड़ जमीन हड़पनी के लिए प्रापॅर्टी डीलर ने अपहरण किया है। जानकारी के मुताबिक शिवनगर भानपुर निवासी सुरेश साहू किसान हैं और उनकी अमरावत कलां कोलार में दो एकड़ जमीन है। परिजन रविंद्र मोदी ने बताया कि शुक्रवार शाम सुरेश की पत्नी मरीा और बेटी रिंंकी, लता और अनुराध खेत गई थीं। यहां सुरेश के साथ प्रॉपर्टी डीलर ठाकुर प्रसाद, मनोज साहू जमीन की नपती करते हुए दिखे। जब मीरा ने जमीन के सौदे को लेकर बात की तो प्रॉपर्टी डीलर बहस करने लगा और सुरेश को कार में बैठा लिया। सुरेश को कार से उतारने की बात को लेकर प्रॉपर्टी डीलर और परिजनों में बहस हुई। इसी बीच सुरेश की बेटी लता ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और गेट से लटक गई। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और लता गेट से लटकते हुए 30 फीट तक घिसटती रही। इसके बाद वह सडक़ पर गिर गई, जिससे उसके हाथ पैर में चोट आई है। उसकी बड़ी बहन ने इस पूरी घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाया है।
पुलिस कर रही अपहरण से इनकार
कोलार थाना प्रभारी जयकुमार सिंह ने बताया कि किसान सुरेश साहू थाने में है। उन्होंने अपहरण की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी जमीन बेचने नहीं दे रही है और वह रुपया मांगती है। शुक्रवार को रुपयों की बात को लेकर विवाद हुआ था। इधर सुरेश के परिजनों का आरोप है कि कोलार थाने की पुलिस प्रॉपर्टी डीलर से मिली हुई है और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।