नेता प्रतिपक्ष के रानी कमलापति पर दिए बयान पर बोले सीएम-एक खानदान का नाम जपने वाले गोंड रानी का अपमान मत करो
-सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग
भोपाल. गोंड रानी कमलापति पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा दिए गए बयान पर प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोविंद सिंह के बयान पर सोनिया गांधी से जवाब मांगा है। रविवार को स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि भाजपा की सरकार आने क बाद सभी महापुरुष और क्रांतिकारियों को महिमंडित करने का उनके बलिदान और उनके कार्यों को सामने लाने का प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया। उन्होंने कहा कि केवल एक खानदान का नाम जपने वालों… कम से कम हमारी गौरव, आदिवासी भाई-बहनों का गौरव और महिला रानी कमलापति का अपमान तो मत करो। तुमने इनके लिए कुछ नहीं किया। सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि क्या वह रानी कमलापति को जानती हैं और क्या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है?
नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर मचा है बवाल
भिण्ड में 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सिंधिया परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सिंधिया ने भिण्ड के भदौरिया और दलितों की हत्या की थी। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता, भाजपा ढूंढ-ढूंढकर नाम रख रही है। डॉ. गोविंद सिंह के इस बयान को भाजपा ने आदिवासी समाज का अपमान बताया है। इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है।
भाजपा ने प्रदेशभर में जलाए नेता प्रतिपक्ष के पुतले
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे आदिवासी समाज का अपमान हुआ है। इसके विरोध में भाजपा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेशभर में रविवार दोपहर दो बजे एक साथ सभी मंडलों में डॉ. गोविंद सिंह का पुतला जलाया।