कालपी में विद्युत सुधार कार्यों की हकीकत परखने जुटी टीम, 19 ट्रांसफार्मर और 17 किमी. लाइन का सर्वे जारी

कालपी (जालौन)। नगरीय निकाय विद्युत योजना के तहत कालपी नगर में स्थापित किए गए 19 ट्रांसफार्मर और 17 किमी. विद्युत लाइनों के कार्यों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को जांचने के लिए विभागीय सर्वे किया जा रहा है। यह सर्वे कार्यदायी संस्था द्वारा कराए गए कार्यों की सच्चाई को परखने और भविष्य में आवश्यक सुधार लागू करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए हुआ बड़ा कार्य
कालपी नगर की बढ़ती आबादी—जो अब 70,000 के करीब पहुंच चुकी है—को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पिछले महीने 700 नए विद्युत पोल लगाए गए थे। साथ ही, ओवरलोड की समस्या को दूर करने के लिए 19 ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए और 17 किमी. लंबी विद्युत लाइनों का कार्य पूरा किया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह विद्युतीकरण कार्य उपखंड अधिकारी (SDO) की देखरेख में अनुराग कंस्ट्रक्शन कंपनी, फर्रुखाबाद द्वारा संपन्न किया गया है। अब इन कार्यों की गुणवत्ता और तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए सर्वे किया जा रहा है।
इंजीनियरों और अधिकारियों की टीम कर रही निरीक्षण
विद्युत विभाग द्वारा गठित निरीक्षण टीम नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर ट्रांसफार्मर, पोल और विद्युत लाइनों की स्थिति का बारीकी से मूल्यांकन कर रही है। सर्वेक्षण कार्य में उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार और अन्य विद्युत कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हैं।
निरीक्षण टीम इस बात की भी समीक्षा कर रही है कि –
- लगाए गए नए पोल और ट्रांसफार्मर सही ढंग से कार्य कर रहे हैं या नहीं।
- ओवरलोड की समस्या को दूर करने के लिए किए गए प्रयास प्रभावी साबित हो रहे हैं या नहीं।
- नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल रही है या नहीं।
स्थानीय नागरिकों से भी लिया जा रहा फीडबैक
सर्वे के दौरान अधिकारी स्थानीय निवासियों से फीडबैक भी ले रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विद्युतीकरण कार्य से उन्हें कोई असुविधा न हो और बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे। कई नागरिकों ने नगर में बिजली की आपूर्ति में सुधार होने की बात कही, जबकि कुछ स्थानों पर अभी भी तकनीकी समस्याओं की शिकायतें मिली हैं, जिनके समाधान के लिए विभाग ने आश्वासन दिया है।
सुधार कार्यों की होगी समीक्षा
निरीक्षण टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर विद्युत विभाग आवश्यक सुधार कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना बना रहा है। उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि –
“हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कालपी नगर की विद्युत आपूर्ति निर्बाध और सुचारू बनी रहे। सर्वेक्षण के माध्यम से यदि कोई खामी पाई जाती है, तो उसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए जाएंगे।”
बिजली व्यवस्था में और सुधार की उम्मीद
इस सर्वेक्षण से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि विद्युत सुधार परियोजना के तहत किए गए कार्य पूर्ण रूप से प्रभावी हों। यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या सामने आती है, तो उसे जल्द ठीक किया जाएगा। इससे नगर के नागरिकों को और बेहतर बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद है।
कालपी नगर में विद्युत सुधार कार्यों के तहत किए गए बड़े बदलावों की सफलता को परखने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है। इससे न केवल कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी, बल्कि भविष्य में बिजली आपूर्ति को और अधिक प्रभावी और निर्बाध बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क