तहसील कालपी

कालपी में हजरत दीवान औलिया के उर्स में कव्वालियों की गूंज पर झूमे अकीदतमंद

कालपी (जालौन)। ऐतिहासिक नगर कालपी में स्थित हजरत दीवान औलिया की दरगाह पर शुक्रवार रात उनके 142वें उर्स का भव्य आगाज हुआ। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध कव्वालों ने अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि अकीदतमंद झूमने पर मजबूर हो गए।


कव्वाली ने बांधा समां, बही मुहब्बत की गंगा

उर्स के शुभारंभ पर फैजाबाद के मशहूर कव्वाल साकिब अली साबरी ने अपनी सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया:

“बस तू मेहरबान है अल्लाह”
“बस तेरी ऊंची शान है अल्लाह”
“पहुंच जायेगा मदीना खुद ही चलते-चलते”

इन कलामों ने ऐसा असर डाला कि श्रद्धालु झूम उठे। उनकी प्रस्तुतियों पर श्रद्धालुओं ने हजारों रुपये के इनाम लुटाए।

इसके बाद आगरा के प्रसिद्ध कव्वाल इमरान ताज ने अपनी कव्वाली के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द का सुंदर संदेश देते हुए कहा:

“यहां जुम्मा पढ़ेंगे हम वहां होली मनाना तुम”
“जरा सा मुस्कराये हम जरा मुस्कराना तुम”

इस प्रस्तुतियों पर मौजूद अकीदतमंदों ने जमकर तालियों के माध्यम से उत्साह बढ़ाया। पूरी रात कव्वाली का सिलसिला जारी रहा और यह महफिल सहरी तक चलती रही।

उमड़ा जनसैलाब: अकीदतमंदों ने लगाई हाजिरी

उर्स के मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद दरगाह पर हाजिरी लगाने पहुंचे। अकीदतमंदों ने मजार पर चादरपोशी कर देश में अमन-शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी।


सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। सब इंस्पेक्टर ब्रजनन्दन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


सम्मान समारोह में गणमान्य लोगों का स्वागत

इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व पालिका अध्यक्ष कमर अहमद और प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


इनकी रही प्रमुख भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मुकीम अंसारी, सचिव महबूब आलम, कोषाध्यक्ष साजिद खान, शकील अंसारी, इश्तियाक अंसारी (बल्लू), बहीद अहमद (लाला भाई, अध्यक्ष हिंदुस्तान व्यापार मंडल), बली मुहम्मद, असलम कुरैशी, अकील अंसारी (कल्लू), मुहम्मद हसीब अंसारी, राजा इलेक्ट्रॉनिक्स, मुन्ना अंसारी, आसिफ कुरैशी, रसीद अहमद, पप्पू सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


इबादत और भव्यता का संगम

इस भव्य आयोजन में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दूर-दराज से आए अकीदतमंदों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रशासनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन से उर्स शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *