थाना समाधान दिवस में दो मामलों पर सुनवाई, एक का हुआ निस्तारण

कालपी (जालौन)। कोतवाली कालपी में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की अध्यक्षता और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। इस दौरान दो मामलों को प्रस्तुत किया गया, जिनमें से एक का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि दूसरे मामले के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया।
राजस्व मामलों पर सुनवाई:
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि प्रस्तुत मामलों में से एक का निस्तारण तुरंत किया गया, जबकि दूसरे मामले में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजकर जांच के बाद उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
तहसीलदार ने दिए निर्देश:
तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं और शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी:
समाधान दिवस में नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, नीलमणि सिंह (वरिष्ठ उपनिरीक्षक), लेखपाल जितेंद्र सिंह, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनसमस्याओं को सुनना और समय पर उनका निस्तारण करना है। इस आयोजन से लोगों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है, जिससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास कायम हो रहा है।
रिपोर्ट : डेस्क