कालपी: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
सुबह दरवाजा न खुलने पर हुई घटना की जानकारी

कालपी। कालपी में रविवार रात एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। यह घटना हाईवे किनारे स्थित पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान के आवास के पास घटित हुई।
आईसीएल कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग और स्कूल में पढ़ाने का कार्य करती थी युवती
मृतका खुशी पुत्री स्वर्गीय रविंद्र सिंह, ग्राम करमचंदपुर, कदौरा ब्लॉक की निवासी थी। वह अपने चाचा राजेंद्र के साथ रह रही थी और आईसीएल कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग लेने के साथ-साथ बिजलीघर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में अध्यापन कार्य भी करती थी।
रात में फांसी लगाकर दी जान
मृतका के चचेरे भाई बऊआ राजावत ने बताया कि रविवार शाम को खुशी ने परिवार के साथ खाना खाया और फिर अपने कमरे में सोने चली गई। जब वह सुबह देर तक नहीं जागी, तो उसे कई बार आवाज दी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद दीवार तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया। अंदर जाकर देखा तो खुशी दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी।
पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला
पुलिस जांच के अनुसार, युवती ने छत पर बने कमरे में फांसी लगाई थी। कमरे में एक ड्रम मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने उस पर चढ़कर फंदा लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क