समाजवादी पार्टी नगर कालपी की बैठक सम्पन्न : पीडीए पंचायत कार्यक्रम की तैयारी पूरी

कालपी। समाजवादी पार्टी नगर कालपी की एक महत्वपूर्ण बैठक किलकारी हॉस्पिटल के बगल में नेशनल हाईवे कालपी पर आयोजित की गई। बैठक में नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पीडीए पंचायत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 फरवरी 2025 को नगर कालपी में पीडीए पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सत्ता धारी भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाई गई। अजीत सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करने और आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रही है। बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, और भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है। पीडीए पंचायत के माध्यम से इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर सपा को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाएगा। बैठक में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
बैठक का संचालन उबैश पठान ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजकुमार बाल्मीक, शिवलाल वर्मा, अमर सिंह चंदेल, शमसाद कुरैशी, सज्जन महाराज, जितेंद्र दीपू ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में मौजूद प्रमुख नेता और कार्यकर्ता:
जाकिर टेलर, अरविंद हरीगंज, कपिल सभासद, रज्जु सभासद, इकबाल सभासद, राजकुमार श्रीवास सभासद, रमाकांत अहिरवार, आशीष गुप्ता, धर्मेंद्र दोहरे, राजू यादव, मंगल सिंह, अखिलेश निपनियां, इरफान कुरैशी, छब्बन, सायरा बानो, महिमा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, पवन प्रजापति, नफीस राइन, कल्लू मस्तान, मसिउल्ला, राहुल गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। आगामी पीडीए पंचायत को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर पूरी तैयारी करने का संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क