पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न, संगठन हित में कार्य करने पर जोर
सैनिकों के ECHS अस्पताल के लिए जमीन और शहीदों के नाम पर गली-चौराहों का नामकरण करने के लिए सरकार को सौंपा गया ज्ञापन

जालौन। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक एसोसिएशन के कार्यालय, उरई में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सूबेदार उदय पाल सिंह ने की। इस दौरान संगठन के हितों, पूर्व सैनिकों की समस्याओं और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई।
संगठन हित सर्वोपरि: अध्यक्ष
बैठक में अध्यक्ष सूबेदार उदय पाल सिंह ने कहा कि संगठन सर्वोपरि की भावना को ध्यान में रखते हुए सभी को एकजुट होकर संगठन हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने हाल ही में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय गंगवार को सैनिकों के ECHS अस्पताल के लिए जमीन आवंटित करने और शहीदों के नाम पर गली एवं चौराहों के नामकरण के लिए ज्ञापन सौंपने के निर्णय को अत्यंत सराहनीय बताया।
उन्होंने सभी सदस्यों से संगठन हित में अपने सुझाव साझा करने की अपील की, जिससे पूर्व सैनिकों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को सरकार के सामने प्रभावी रूप से रखा जा सके।
बुजुर्ग पूर्व सैनिकों की बंद पेंशन शुरू कराने पर सराहना
बैठक में अध्यक्ष ने टीम के सदस्यों द्वारा बुजुर्ग पूर्व सैनिकों की बंद पेंशन को पुनः प्रारंभ कराने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संगठन की एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे बुजुर्ग सैनिकों और उनके परिवारों को राहत मिलेगी।
बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख सदस्य
इस बैठक में एसोसिएशन के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं—
- उपाध्यक्ष एवं कार्यालय अधीक्षक: संतोष रायकवार
- उपाध्यक्ष: रविंद्र सिंह राठौड़
- महासचिव: राघवेंद्र सिंह सेंगर
- संगठन सचिव: दिनेश कुमार निगम
- सह संगठन सचिव एवं जालौन तहसील अध्यक्ष: राधे राधेश्याम दोहरे
- ऑडिटर: अमरपाल
- कालपी तहसील अध्यक्ष: छेदा सिंह
- दमरास क्षेत्र संयोजक: संतोष चौहान
संगठन हित में आगे भी जारी रहेंगे प्रयास
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। संगठन की ओर से कहा गया कि सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, पेंशन लाभ और शहीदों के सम्मान से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क