कालपी: ओवरलोड मौरम परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक ट्रक सीज

कालपी। क्षेत्र में बिना प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम के अवैध परिवहन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए रविवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को जब्त कर सीज कर दिया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई जोल्हूपुर, काशीखेरा और इटौरा मार्ग पर की।
संयुक्त चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, एआरटीओ उरई, नायब तहसीलदार महेवा नीलमणि, तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा की संयुक्त टीम ने जोल्हूपुर मोड़ पर दो ओवरलोड ट्रकों को बिना वैध प्रपत्रों के मौरम परिवहन करते हुए पकड़ा। इसी दौरान काशीखेरा चौराहे से भी बिना दस्तावेजों के दो ट्रकों को जब्त किया गया। इन सभी ट्रकों को कालपी पुलिस की सुपुर्दगी में गल्ला मंडी में खड़ा कराया गया।
वहीं, उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आटा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के साथ इटौरा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना प्रपत्रों के मौरम ढो रहे तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया और आटा पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया।
अवैध परिवहन पर नहीं लग रही लगाम
प्रशासन की इस कार्रवाई से ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर मौरम का अवैध परिवहन क्यों नहीं रुक पा रहा है? प्रशासन की सख्ती के बावजूद अवैध परिवहन करने वाले लगातार सक्रिय हैं, जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।
माफिया सक्रिय, कागजी खानापूर्ति की चर्चा
सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की इस कार्रवाई के बावजूद क्षेत्र में लोकेशन माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। चर्चा यह भी है कि कुछ वाहनों को पकड़कर सिर्फ कागजी कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस और पत्रकार लिखे वाहनों के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों की रेकी करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
इस पूरे प्रकरण को देखते हुए प्रशासन ने ट्रक संचालकों और मौरम माफियाओं को सख्त चेतावनी दी है कि बिना वैध प्रपत्रों के मौरम परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन के इस अभियान से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि अवैध मौरम परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क