21 करोड़ की लागत से बनने वाली आटा-इटौरा सड़क का विधायक ने किया भूमि पूजन
विधायक ने कहा— छूटे हुए क्षेत्रों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

कालपी (जालौन): लंबे समय से उपेक्षित आटा-इटौरा मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का कार्य आखिरकार शुरू हो गया। बुधवार को पिपरायां गांव में आयोजित भव्य भूमि पूजन समारोह में विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधि-विधान से पूजा कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस 11 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 21 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
विधायक ने जताई विकास की प्रतिबद्धता
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि आटा-इटौरा मार्ग की खराब हालत के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का पहले केवल तीन मीटर चौड़ा निर्माण था, लेकिन अब इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि छूटे हुए इलाकों के विकास पर उनका विशेष ध्यान है। “जहां-जहां सड़कें उपेक्षित हैं, वहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग की 27 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।
कार्यदायी संस्था और विभाग की सहभागिता
भूमि पूजन के दौरान कार्यदायी संस्था के इंजीनियर ब्रजेंद्र सिंह के साथ लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के अधिकारियों ने विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार और अवर अभियंता बृजेन्द्र सिंह ने निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
विधायक और अतिथियों का भव्य स्वागत
इस अवसर पर पिपरायां गांव के गणमान्य लोगों ने विधायक और अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. विनोद पुरवार, अन्नू प्रधान, सत्यनारायण वर्मा, अखिलेश कुमार, वैभव कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, नीतू कुमार ने विधायक को फूल-मालाओं से सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और जनता को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगी। समारोह में क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर हर्ष व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क