तहसील सभागार में राजस्व कर्मियों की बैठक, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

कालपी। मंगलवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) में दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने राजस्व कर्मियों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर तुरंत निस्तारित करने को कहा।
फसल सर्वे को समय पर पूरा करने के निर्देश
बैठक में उपजिलाधिकारी ने फसलों के सर्वे कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मी, लेखपाल और कानूनगो अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से मौजूद रहें और गांव में जाकर जनता की समस्याओं को समझें तथा उनका समाधान करने का प्रयास करें।
उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीणों के साथ संवाद बनाए रखें और उनकी शिकायतों का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही करें, जिससे उन्हें तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें।
आईजीआरएस शिकायतों का शीघ्र निस्तारण जरूरी
उपजिलाधिकारी ने विशेष रूप से आईजीआरएस शिकायतों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में करें, ताकि जनता को राहत मिल सके।
बैठक में बड़ी संख्या में अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में तहसीलदार अभिनव तिवारी, नायब तहसीलदार चन्द्रमोहन शुक्ला, तारा शुक्ला, नीलमणि, प्रमोद दुबे, जितेन्द्र कुमार, जयवीर सिंह, सुमित यादव समेत बड़ी संख्या में राजस्व कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने उपजिलाधिकारी के निर्देशों को गंभीरता से सुनते हुए शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क