तहसील कालपी

एसडीएम की अध्यक्षता में लेखपालों की बैठक, रबी फसल सर्वे और फार्मर आईडी बनाने पर जोर

कालपी (जालौन)। तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में लेखपालों और राजस्व कर्मचारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी फसल के सर्वे कार्य को प्राथमिकता देने और फार्मर आईडी बनाने के अभियान को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।

आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का समय पर निस्तारण जरूरी
बैठक में एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल में दर्ज शिकायतों के निस्तारण पर जोर देते हुए लेखपालों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से समाधान करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण नियत तिथि से तीन दिन पहले हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि जनता को समय पर राहत मिल सके।

फार्मर आईडी बनाने में तेजी लाने के निर्देश
एसडीएम ने लेखपालों को फार्मर आईडी बनाने का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इसलिए गांव-गांव में शिविर लगाकर इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने किसानों की सहूलियत के लिए फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाने पर भी जोर दिया।

रबी फसल सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान
बैठक में लेखपालों को रबी फसल के सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से फसल की सही स्थिति का आकलन जरूरी है ताकि सरकार को वास्तविक आंकड़े मिल सकें और योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जा सके।

प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
बैठक में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, चंद्र मोहन शुक्ला, नीलमणि सिंह, राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार, सदर लेखपाल जितेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, अमित कुशवाहा, राघवेंद्र निरंजन, एसके महान, शिव मंगल पाठक, सलीम खान, सेवेंद कुमार, सैयद टीपू हाशमी समेत अन्य राजस्व कर्मी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जल्द होगा फील्ड सर्वेक्षण अभियान
बैठक के अंत में एसडीएम ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि वे फील्ड में जाकर अपने कार्यक्षेत्र का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों से संवाद बढ़ाएं ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझा जा सके।


-ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *