कालपी में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों से भिड़े दो पक्ष, एक दर्जन लोग घायल
भट्टीपुरा मोहल्ले में हुई मारपीट, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

कालपी (जालौन)। बुधवार देर शाम कालपी के भट्टीपुरा मोहल्ले में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बच्चों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा, देखते ही देखते बढ़ा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एहतिशाम खान और उनके रिश्तेदार नदीम के बीच बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कुल 12 लोग घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कालपी में भर्ती कराया।
कालपी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी है और कहा कि शिकायती पत्र मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घायलों की सूची:
प्रथम पक्ष के घायल:
- एहतिशाम खान (24 वर्ष) पुत्र शराफत खान, निवासी मोहल्ला हैदरीपुरा, थाना कदौरा, जिला जालौन
- मोहम्मद शारिक (20 वर्ष) पुत्र सल्लू, निवासी मोहल्ला रामचबूतरा, कस्बा व थाना कालपी, जिला जालौन
- मोहम्मद फारूख (36 वर्ष) पुत्र स्व. कल्लू, निवासी मोहल्ला रामचबूतरा, कस्बा व थाना कालपी, जिला जालौन
- मोहम्मद वसीम (27 वर्ष) पुत्र स्व. मोहम्मद मुंशी, निवासी मोहल्ला रामचबूतरा, कस्बा व थाना कालपी, जिला जालौन
- मोहम्मद शारून (26 वर्ष) पुत्र फारूख, निवासी मोहल्ला रामचबूतरा, कस्बा व थाना कालपी, जिला जालौन
द्वितीय पक्ष के घायल:
- नदीम (22 वर्ष) पुत्र रशीद
- शमसाद (46 वर्ष) पुत्र मुस्तफा
- सगीर (24 वर्ष) पुत्र रशीद
- फरीद (30 वर्ष) पुत्र वहीद
- शकील (28 वर्ष) पुत्र साकिर
- रशीद (62 वर्ष) पुत्र स्व. मोहम्मद हुसैन
- याशमीन (40 वर्ष) पत्नी मोहम्मद वहीद
(सभी निवासी मोहल्ला भट्टीपुरा, कस्बा व थाना कालपी, जिला जालौन)
स्थिति सामान्य, पुलिस कर रही निगरानी
फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर रख रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क