जिला ललितपुर
ललितपुर में अवैध खनन के दौरान मजदूर की मौत के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगवास में अवैध खनन के दौरान मिट्टी धंसने से 23 वर्षीय मजदूर आजाद की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना 10 जनवरी की शाम को हुई।
अवैध खनन की पुष्टि और कार्रवाई
जिला खान अधिकारी अमितोश वर्मा और राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि नामदर्ज भूमि पर बिना अनुमति अवैध खनन किया जा रहा था। जिला खान अधिकारी की शिकायत पर मुख्य आरोपी दुर्ग सिंह यादव के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
थाना जखौरा के प्रभारी राहुल राठौर के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम मुख्य आरोपी दुर्ग सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए अन्य पहलुओं की भी छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : डेस्क