यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या: निर्माणाधीन मकान में मिला शव, सुसाइड नोट बरामद

ललितपुर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार दोपहर मोहल्ला चांदमारी स्थित निर्माणाधीन मकान में उनका शव फंदे से लटका मिला। मृतक सिद्धार्थ, जो नई बस्ती का निवासी था, सोमवार शाम घर का सामान लेने की बात कहकर निकला था और लौटकर नहीं आया।
सुसाइड नोट में किसी को नहीं ठहराया जिम्मेदार
पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और कानूनी कार्रवाई से बचने की अपील की है।
परिवार में चल रहे तनाव से थे परेशान
सिद्धार्थ तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई के हाल ही में प्रेम विवाह कर घर छोड़ने और उसके बाद घर पर पुलिस के बार-बार आने से सिद्धार्थ तनाव में थे। परिजनों के अनुसार, यह घटना इसी मानसिक दबाव का परिणाम हो सकती है।
पुलिस जांच जारी
सीओ अभय नारायण राय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : डेस्क