बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चार दुकानदारों का किया चालान

कालपी (जालौन)। बाल श्रम को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए अभियान के तहत श्रम विभाग और मानव तस्करी विरोधी थाना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कालपी बाजार में छापा मारा। इस अभियान में चार दुकानों पर नाबालिगों को काम करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई।
संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
मानव तस्करी विरोधी थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा और उपनिरीक्षक विश्वनाथ सिंह की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। टीम ने कालपी बाजार में घूम-घूमकर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार दुकानों पर नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पाया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार दुकानदारों के खिलाफ चालान काटा।
बाजार में मचा हड़कंप
संयुक्त टीम के छापे की खबर मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर भागने की कोशिश की। हालांकि, टीम ने सतर्कता बरतते हुए चेकिंग अभियान को पूरी सख्ती से अंजाम दिया।
मानव तस्करी विरोधी थाना प्रभारी की चेतावनी
मानव तस्करी विरोधी थाना प्रभारी विवेक कुमार मौर्या ने स्पष्ट किया कि बाल श्रम को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “नाबालिगों से काम कराना कानूनन अपराध है। चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर भविष्य में भी कोई दुकानदार नाबालिग बच्चों से काम कराते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
शासन की सख्त नीति
शासन की ओर से बाल श्रम के खिलाफ सख्त नीति अपनाई गई है। नाबालिग बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम करवाना प्रतिबंधित है। बाल श्रम पर रोक के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मानव तस्करी विरोधी थाना पुलिस लाइन उरई में स्थापित है, जहां से समय-समय पर छापेमारी कर बाल श्रम पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
जनता से अपील
श्रम विभाग और पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बाल श्रम को जड़ से खत्म करने में सहयोग करें। यदि कहीं नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा हो, तो उसकी सूचना तुरंत श्रम विभाग या स्थानीय पुलिस को दें।
-ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क