ग्राम प्रधान ने एटीएम फ्रॉड के आरोपों को झूठा बताकर उच्चाधिकारियों से की निष्पक्ष जांच की मांग

कालपी : तहसील क्षेत्र के शेखपुर गुढ़ा गांव के ग्राम प्रधान रामबाबू निषाद ने उनके और उनके परिवार पर लगे एटीएम फ्रॉड और अन्य अवैध गतिविधियों के आरोपों को झूठा बताते हुए उन्होंने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कोतवाली पुलिस एवम उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इन आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
रामबाबू निषाद ने कहा कि उनके परिवार की साख समाज में हमेशा से अच्छी रही है और उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से असत्य और दुर्भावनापूर्ण हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह शिकायत राजनीतिक द्वेष और व्यक्तिगत विद्वेष के चलते की गई है, जिसका उद्देश्य उनकी छवि को धूमिल करना है।
ग्राम प्रधान ने अपने पत्र में कहा कि शिकायत में जिन आरोपों का जिक्र किया गया है, वे बिना किसी ठोस साक्ष्य के लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले हुई छापेमारी में भी उनके परिवार के खिलाफ कोई भी अवैध गतिविधि का प्रमाण नहीं मिला था। उन्होंने दावा किया कि उनके पुत्र को भी झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अदालत ने उन्हें न्याय दिया।
रामबाबू निषाद ने जोर देकर कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास और कल्याण के लिए लगातार काम करते रहे हैं, और उनके खिलाफ लगाए गए झूठे आरोप उनकी छवि को खराब करने का एक प्रयास मात्र हैं।
उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की गहन और निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि उनके और उनके परिवार की छवि पर कोई आंच न आए। उन्होंने मांग की है कि झूठे आरोपों के आधार पर उन्हें और उनके परिवार को परेशान न किया जाए।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
रिपोर्ट : डेस्क