महाकुंभ में बड़ा स्थान के महामंडलेश्वर व वनखंडी देवी मन्दिर के महंत ने किया शाही स्नान

कालपी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पहले शाही स्नान के अवसर पर बड़ा स्थान कालपी के महामंडलेश्वर रामकरण दास महाराज और मां वनखंडी देवी मन्दिर के महंत जमुना दास महाराज ने साधु-संतों के दल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
144 वर्षों बाद पड़ रहे इस महाकुंभ में प्रदेश सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुए पहले शाही स्नान में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान कालपी नागा गद्दी के महामंडलेश्वर रामकरण दास महाराज ने एक सप्ताह पहले से ही कुंभ नगरी में पंडाल लगाकर लंगर की व्यवस्था शुरू कर दी थी। शाही स्नान के दिन उन्होंने साधु-संतों और अनुयायियों के साथ त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई।
दूसरी ओर, मां वनखंडी देवी मन्दिर के महंत जमुना दास महाराज ने अपने शिष्य ऋषभ देव महाराज के साथ इस शुभ अवसर पर शाही स्नान किया। शक्तिपीठ की ओर से कुंभ में लगाए गए पंडाल में राम-श्याम कथा का आयोजन किया गया, जिसका श्रद्धालु आनंद उठा रहे हैं। इसके साथ ही चाय, बिस्कुट, ब्रेड और अन्य प्रसाद का वितरण कर लंगर चलाया जा रहा है।
स्थानीय श्रद्धालुओं और दूर-दूर से आए भक्तों की बड़ी संख्या इन पंडालों में पहुंच रही है। लोग भक्ति और सेवा के साथ कुंभ मेले की पवित्रता का आनंद ले रहे हैं। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व का अनूठा अनुभव साबित हो रहा है।
रिपोर्ट : डेस्क