तहसील कालपी

कालपी: कांशीराम कॉलोनी में राम कथा का आयोजन, निष्काम और निष्कपट भक्ति पर जोर

कालपी (जालौन): कांशीराम कॉलोनी मारवाड़ी बगिया टरननगंज में वागेश्वरी मंदिर, काशी से पधारे प्रसिद्ध कथा व्यास आनंद स्वरूप शास्त्री द्वारा राम कथा और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय यह कार्यक्रम 22 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ, जो 28 जनवरी तक चलेगा और 29 जनवरी को भंडारे के साथ समापन होगा।

कथा के दूसरे दिन आनंद स्वरूप शास्त्री ने भक्तजनों को राम कथा सुनाते हुए निष्काम और निष्कपट भक्ति का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि मनुष्य अक्सर भगवान से व्यवहार करता है और संसार से प्रेम करता है, जबकि सच्चा सुख और शांति तभी प्राप्त होती है जब प्रेम परमात्मा से किया जाए और व्यवहार संसार से। उन्होंने बताया कि निष्काम भक्ति से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों के समस्त कार्य सिद्ध कर उनका कल्याण करते हैं।

कथा व्यास ने कहा, “जो भक्त अपने जीवन की डोर भगवान को सौंप देता है, उसकी सभी कामनाओं की पूर्ति स्वयं भगवान करते हैं। परंतु जब मनुष्य परमात्मा से विमुख हो जाता है, तो वह भय, दुःख, और अशांति का सामना करता है। सच्ची भक्ति से मनुष्य अपने पापों से मुक्त होकर आनंद को प्राप्त करता है।”

आयोजन में कथा सुनने के लिए भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। इस दौरान माली बाबा, लाल तिवारी, नत्थू सिंह गौर, रामप्रताप सिंह, और बव्वन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है, जो भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बन रहा है।

फोटो: कथा व्यास आनंद स्वरूप शास्त्री भक्तों को कथा सुनाते हुए।

रिपोर्ट : डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *