झांसी में शुरू हुई बॉर्डर 2 की शूटिंग: सनी देओल और वरुण धवन ने जवानों संग बिताया समय, सैन्य क्षेत्र में फिल्माए जाएंगे सीन

झांसी में शूटिंग के लिए पहुंचे सितारे
साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के लीड अभिनेता सनी देओल और वरुण धवन शूटिंग के लिए झांसी के बबीना रेंज पहुंचे। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जबकि जेपी दत्ता इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
सैन्य क्षेत्र में एक माह तक होगी शूटिंग
झांसी के बबीना के बुढ़पुरा रेंज और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीने तक चलेगी। निर्देशक अनुराग सिंह और उनकी टीम ने रेंज की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान सनी देओल और वरुण धवन ने सैनिकों के साथ बातचीत की और फोटो खिंचवाई। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गणतंत्र दिवस 2026 पर होगी रिलीज
देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म को 23 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बॉर्डर 2 की कहानी के लिए दो साल तक रिसर्च की गई है। इस बार भी फिल्म में वीएफएक्स का कम से कम उपयोग किया गया है और वास्तविक लोकेशंस पर फिल्माई जा रही है।
बॉर्डर: 1997 की ब्लॉकबस्टर
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी। भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। 10 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
सनी देओल की सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला
सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। जल्द ही वे लाहौर 1947, बाप, और अपने 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म बॉर्डर 2 में वे मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाएंगे।
गदर और लखनऊ का कनेक्शन
2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का आइकॉनिक सीन, जहां सनी देओल हैंडपंप उखाड़ते हैं, लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में फिल्माया गया था। फिल्म की 80% शूटिंग लखनऊ के विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों पर हुई थी।
रिपोर्ट : डेस्क