झांसी: दरोगा-सिपाही के बीच मारपीट, पत्नी के ट्रांसफर को लेकर हुआ विवाद

झांसी में सोमवार को एसएसपी ऑफिस में दरोगा और सिपाही के बीच कहासुनी के बाद मारपीट की घटना सामने आई। दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूसे बरसाए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन दोनों बार-बार एक-दूसरे से भिड़ते रहे। यह घटना उस समय हुई जब दरोगा की पत्नी का ट्रांसफर मऊरानीपुर हुआ था और दरोगा इस निर्णय को बदलवाने के लिए प्रयासरत था।
मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद
दरोगा संदीप यादव और सिपाही अनुज यादव के बीच यह विवाद शुरू हुआ जब दरोगा ने अपनी पत्नी के ट्रांसफर के संबंध में सिपाही से बात की थी। दरोगा चाहता था कि उसकी पत्नी का ट्रांसफर वापस शहर क्षेत्र में हो जाए। इस विवाद ने तूल पकड़ा और देखते-देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
सिपाही पर गंभीर आरोप
मारपीट के दौरान सिपाही अनुज यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए। एक वीडियो में दरोगा सिपाही पर आरोप लगाते हुए कहता है कि सिपाही एसएसपी के नाम पर गलत तरीके से पैसों की उगाही करता है और महिला कांस्टेबलों के ट्रांसफर में पैसे खाता है। दरोगा ने यह भी आरोप लगाया कि सिपाही अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करता है।
पुलिस कार्रवाई और जांच
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि दरोगा की पत्नी का ट्रांसफर नियमों के तहत हुआ था। दोनों के बीच का विवाद पोस्टिंग के कारण था। पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है और पुलिस कार्यालय में नियुक्त सिपाही के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पैसों के आरोपों की भी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : डेस्क