जालौन में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंदा: मौके पर मौत, चालक फरार, ग्रामीणों ने किया हंगामा

जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय गेंदा रानी की मौत हो गई। जैसारी कला गांव में पैदल चलते समय तेज रफ्तार राशन से भरे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
चालक छोड़कर फरार, ग्रामीणों का हंगामा
हादसे के बाद ट्रक चालक रामशरण वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रक मालिक को बुलाने की मांग की।
पुलिस ने स्थिति संभाली
सूचना मिलने पर डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने बताया कि आरोपी चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतका गेंदा रानी अपने परिवार के पास जा रही थीं। उनकी मौत से पुत्र भोने राजपूत और नाती पुष्पेंद्र गहरे सदमे में हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट : डेस्क