जिला जालौन

जालौन: फर्जी गैंगरेप मामले में महिला गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग के लिए रची थी साजिश

मुख्य आरोपी सिमरन गिरफ्तार, उसके 3 साथी पहले जा चुके जेल

जालौन में एक चौकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक महिला और उसके साथियों ने चार निर्दोष युवकों पर झूठा गैंगरेप केस दर्ज कराया। मोहल्ला दवगरान की निवासी सिमरन और उसके साथियों ने इस साजिश को रचा था।

गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआईटी और एसओजी की टीम को जांच सौंपी। जांच में यह खुलासा हुआ कि पूरा मामला फर्जी था। इससे पहले पुलिस ने कपिल सिंह चौहान, विजय कुमार और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को फरार चल रही मुख्य आरोपी सिमरन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

सिमरन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि नवीन विश्वकर्मा और उसके साथियों ने उसकी और उसकी सहेली की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल किया था। इसी दबाव में उन्होंने उरई न्यायालय में झूठा मुकदमा दर्ज कराया।

सिमरन ने यह भी बताया कि नवीन और उसके साथियों के कहने पर ही उसने कोर्ट में झूठी कहानी पेश की। पुलिस ने सिमरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

रिपोर्ट : डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *