जालौन में फर्जी दुष्कर्म मामलों का पर्दाफाश: गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो फरार

जालौन में फर्जी दस्तावेजों के जरिए दुष्कर्म के झूठे मामले दर्ज कराने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। कालपी कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।
संगठित षड्यंत्र का खुलासा
एक महिला द्वारा चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एसआईटी और एसओजी टीम गठित की। जांच में सामने आया कि यह मामला पूरी तरह फर्जी था। गिरोह पहले फर्जी दस्तावेज तैयार करता और फिर निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराता था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह के खिलाफ षड्यंत्र और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इससे पहले भी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस का यह कदम झूठे मुकदमों से प्रभावित निर्दोष लोगों के लिए राहत की बात है और ऐसे संगठित अपराधों पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।