तीज पर रंगों का उल्लास: बड़ा स्थान कालपी में भव्य होली मिलन समारोह सोमवार को

कालपी/हैदलपुर। तीज के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान, कालपी में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार को आयोजित होगा, जिसमें भक्तजन अबीर-गुलाल के रंगों में सराबोर होकर होली के उल्लास का आनंद उठाएंगे।
बड़ा स्थान कालपी में तीज का विशेष आयोजन
कालपी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान में तीज के अवसर पर होने वाले इस आयोजन में आसपास के कई गांवों के श्रद्धालु शामिल होंगे। भक्तजन गुलाल, रंग और फूलों से एक-दूसरे को रंगकर प्रेम और भाईचारे का संदेश देंगे।
फाग गायन रहेगा मुख्य आकर्षण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फाग गायन और वादन होगा। भजन मंडलियां अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगी। फाग गीतों की मधुर धुन पर श्रद्धालु आनंदपूर्वक झूमेंगे और पूरा क्षेत्र रंगोत्सव के उल्लास में सराबोर हो जाएगा।
प्रसाद और ठंडाई की विशेष व्यवस्था
कार्यक्रम के समापन पर भक्तों के लिए प्रसाद और ठंडाई की विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
हैदलपुर में पंचमी पर भव्य आयोजन
रंग पंचमी के अवसर पर हैदलपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भी भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। भक्तजन यहां भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में गुलाल और रंगों की बौछार के बीच भक्ति गीतों का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु झूमकर आनंद उठाएंगे। कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें भक्तजन प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक संतुष्टि का अनुभव करेंगे।
महामंडलेश्वर रामकरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजन
इन दोनों भव्य आयोजनों का संचालन हर वर्ष की भांति इस बार भी महामंडलेश्वर श्री महंत रामकरणदास महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगा।
महामंडलेश्वर न केवल इन मंदिरों के संचालन का दायित्व निभाते हैं, बल्कि इन आयोजनों के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को प्रोत्साहित करने का कार्य भी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं में इन भव्य आयोजनों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में भक्तजन इसमें भाग लेकर रंगों और भक्ति का आनंद लेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क