शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवा जी का हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान
20 मार्च को निकलेगी भव्य सशस्त्र सन्यासी यात्रा

कालपी: सोमवार को नगर में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख और निरंजनी अखाड़ा से महंत मधुराम शरण शिवा जी ने हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना शस्त्र के हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती। इस संदर्भ में, 20 मार्च को नगर में एक भव्य सशस्त्र सन्यासी यात्रा निकाली जाएगी।
हिंदू हितों की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदम
महंत मधुराम शरण शिवा जी ने नगर के राधे गार्डन में हिंदू समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में हिंदूवादी संगठनों के नेता और स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हिंदू हितों की बात केवल मंचों तक सीमित रह गई है, जबकि जमीनी स्तर पर इस दिशा में प्रभावी कार्य नहीं हो रहा। उन्होंने 200 ब्लॉकों में सशस्त्र योद्धा तैयार करने का संकल्प लिया है और इसकी शुरुआत 21 जातियों के 30 सशस्त्र सन्यासियों को प्रशिक्षित करके की गई है।
हिंदू समाज से एकता और छुआछूत मिटाने की अपील
महंत शिवा जी ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित करने और छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने की आवश्यकता है। उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि वे आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हों और राष्ट्रहित में आगे आएं। इसके तहत आगामी 20 मार्च को नगर में सशस्त्र सन्यासी यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए विभिन्न हिंदू संगठनों और स्थानीय युवाओं के साथ मसौदा तैयार किया गया है।
सशस्त्र यात्रा के लिए समिति गठित
बैठक में सशस्त्र यात्रा के सफल आयोजन हेतु एक समिति गठित की गई, जिसमें दीपक शर्मा, कन्हैया मिश्रा और सुबोध त्रिवेदी को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसके अतिरिक्त, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजू पाठक, भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी, हर्ष विश्नोई, करन सिंह, किशन शुक्ला, आदित्य द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला सहित बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े युवा उपस्थित रहे।
नगर में तैयारियां शुरू
नगर में 20 मार्च को होने वाली इस यात्रा को लेकर हिंदू संगठनों में उत्साह का माहौल है। आयोजन को भव्य और अनुशासित बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो यात्रा की सुरक्षा, प्रबंधन और अनुशासन सुनिश्चित करेंगी।
हिंदू जागरूकता और एकजुटता का प्रतीक होगी यात्रा
इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में जागरूकता फैलाना और एकजुटता को मजबूत करना है। महंत मधुराम शरण शिवा जी ने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज के गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क