जिला हमीरपुर
ठंड से किसान की मौत: खेत में सिंचाई के दौरान बिगड़ी तबीयत, परिवार में मचा कोहराम

हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। मुस्करा थाना क्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव में गेहूं की फसल की सिंचाई के दौरान ठंड लगने से 54 वर्षीय किसान जागेश्वर राजपूत की मौत हो गई।
परिवार का सहारा थे जागेश्वर
मृतक जागेश्वर 19 बीघा जमीन पर खेती और पशुपालन से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मन्नी देवी, दो बेटे संदीप और उपेंद्र, और छोटे भाई भगवानदीन हैं। उनकी अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों का कहना है कि ठंड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : डेस्क