शादी का झांसा देकर युवक से 69,500 रुपये की ठगी, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की न्याय की मांग

कालपी (जालौन): शादी करवाने का झांसा देकर एक युवक से 69,500 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के बाद आरोपियों ने पीड़ित को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपनी धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
घटना का विवरण
रामचबूतरा मोहल्ला निवासी सुशील कुमार खन्ना (पुत्र स्व. रामप्रकाश खन्ना) ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि यह घटना 16 नवंबर 2024 की है। सुशील के परिचित उदय सिंह (पुत्र स्व. सूरज दयाल), निवासी ग्राम डिलौलिया थाना भोगनीपुर, अपने भांजे गोविन्द (निवासी चंदनापुरवा थाना मूसानगर, जिला कानपुर देहात) के साथ उसके घर आए। दोनों ने सुशील को शादी करवाने का झांसा देकर पहले उसके बैंक खाते से 55,060 रुपये गोविन्द के खाते में ट्रांसफर करा लिए।
इसके बाद जल्दी शादी कराने का भरोसा दिलाकर अलग-अलग खातों में कुल 69,500 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब सुशील ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी टालमटोल करने लगे।
ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद भी मिले सिर्फ 20,000 रुपये
जब सुशील ने पैसे वापस पाने के लिए दबाव बनाया, तो ग्राम डिलौलिया के प्रधान के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों ने केवल 20,000 रुपये लौटाए। बाकी रकम मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित सुशील ने बताया कि आरोपी अब उसकी शेष रकम हड़पना चाहते हैं। उसने आरोपियों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी उदय सिंह और गोविन्द की तलाश कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित की अपील: सुशील कुमार ने प्रशासन से जल्द न्याय दिलाने और अपनी धनराशि की वापसी की मांग की है। वहीं, पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
-ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क