दयानन्द बाल विद्या मंदिर में हुआ बसंत कार्निवल का आयोजन : बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

कालपी। शनिवार को नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर में बसंत कार्निवल 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कला और सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन हर वर्ष विद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और समाज में आपसी सौहार्द एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं प्रस्तुतियां
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1:30 बजे हुआ, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण के बाद, विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। इसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ—
मुख्य प्रस्तुतियां:
✅ संगीत प्रस्तुति – कक्षा 8वीं के छात्रों द्वारा एक मधुर गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी कोरियोग्राफी शिवांगी मैम ने की।
✅ महाभारत थीम – कक्षा 7वीं की छात्राओं ने महाभारत की एक झलक प्रस्तुत की, जिसका निर्देशन श्रीमती लवली शर्मा ने किया।
✅ अनेकता में एकता – कक्षा 1वीं के छात्रों ने इस विषय पर एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जिसे मिस आयशा रत्नेश ने निर्देशित किया।
✅ फैशन शो – नर्सरी एवं केजी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मासूम अदाओं और आकर्षक परिधानों के साथ रैंप पर वॉक की, जिसे यासमीन खान एवं अफसाना मैम ने निर्देशित किया।
✅ नृत्य प्रस्तुति – कक्षा 4वीं की छात्रा अवनी कायावत ने एकल नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
✅ राजनीतिक नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी – कक्षा 1वीं के बच्चों ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओं के किरदार निभाए, जिससे दर्शक भाव-विभोर हो गए।
✅ देशभक्ति गीत – “संदेशे आते हैं” – नर्सरी के बच्चों ने यह गीत गाकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
✅ सोशल मीडिया विशेष नाटक – कक्षा 5वीं के छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें सोशल मीडिया के प्रभावों को दर्शाया गया।
✅ नृत्य नाटक “गाड़ी आई” – कक्षा 4वीं के छात्रों ने एक आकर्षक नृत्य-नाटक प्रस्तुत किया, जिसे लवली शर्मा ने निर्देशित किया।
✅ लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि – कक्षा 6वीं के बच्चों ने लता मंगेशकर जी के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथियों के विचार
पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन
“बच्चों की यह प्रतिभा देखकर मैं अभिभूत हूं। ये नन्हे कलाकार हमारी संस्कृति और कला की धरोहर हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।”
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमर अहमद
“संस्कृति और शिक्षा के समावेश से ही बच्चों का समग्र विकास संभव है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं बल्कि बच्चों को सीखने और अपने हुनर को निखारने का अवसर भी प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर ठक्कर बापा इंटर कॉलेज के प्रबंधक रोहित विद्यार्थी, उमाकांत तिवारी सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण दिनेश, धर्मेंद्र, रत्नेश, शशांक, कुलदीप पांडे, साधना, रीना, कंचन, यासमीन सहित सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
इसके अलावा, लिपि के इम्तियाज, अनुपम जैतली, अनुबाज, अनिल भी उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विद्यालय प्रबंधन का आभार एवं समापन
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय की प्रबंधक प्रीति जैतली एवं प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क