ग्राम सुरौला में हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला, कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से की गई सख्त कार्रवाई की मांग
आरोप : अज्ञात अराजकतत्वों ने की मूर्ति खंडित

कालपी (जालौन)। जनपद के ग्राम सुरौला, ब्लॉक कदौरा में स्थित हनुमान चबूतरे पर स्थितहनुमान जी की मूर्ति को कुछ अज्ञात अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय नेता नीलाभ शुक्ला समेत संगठन के कार्यकर्ताओं कोमल, लोकेंद्र, आलोक कुमार, सुशील साहू, राकेश कुमार, प्रह्लाद सिंह ठाकुर, करन सिंह, विकास सिंह ठाकुर, मनीष कुमार, प्रशांत, लोकेंद्र ने पुलिस से इस मामले में तत्काल FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो मामला तूल ना पकड़े इस बात को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने मंगलवार की रात को ही तत्काल मूर्ति को ठीक करा दिया था। फिलहाल पुलिस इस प्रकार की कोई भी घटना से इनकार कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
रात 9:30 बजे ग्रामवासियों ने दी सूचना
मंच के प्रांतीय पदाधिकारी नीलाभ शुक्ला के अनुसार, 25 फरवरी 2025 की रात करीब 9:30 बजे ग्रामवासियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि ग्राम स्थित हनुमान चबूतरे पर स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को कुछ अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना से ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है और क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
खंडित मूर्ति की तस्वीर साक्ष्य के रूप में उपलब्ध
नीलाभ शुक्ला ने बताया कि उनके पास खंडित मूर्ति की तस्वीर साक्ष्य के रूप में मौजूद है, जिसे आवश्यक होने पर प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी, कालपी को संबोधित एक पत्र सौंपकर अज्ञात अराजकतत्वों के विरुद्ध तत्काल FIR दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
(हिन्दू संगठन द्वारा जारी की गई क्षतिग्रस्त मूर्ति की तस्वीर)
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद ग्राम सुरौला में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। **वहीं, हिन्दू जागरण मंच ने भी प्रशासन से ** सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग** की है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क