पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कालपी सर्किल के चारों थानों का किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

कालपी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कालपी सर्किल के चारों थानों—कालपी, आटा, कदौरा और चुर्खी का ओआर (ऑफिस रिकॉर्ड) निरीक्षण कर थानाध्यक्षों को लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण, विवेचनाओं की प्रगति और थाना स्तर पर जारी मामलों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
थाना वार निरीक्षण एवं निर्देश:
कोतवाली कालपी:
कोतवाली के अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक, एसएसआई मुहम्मद अशरफ, एसएसआई राजेश सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया, ज्ञान भारती चौकी प्रभारी विवेक मिश्र, उपनिरीक्षक रमाकांत समेत अन्य पुलिसकर्मियों से लंबित 41 विवेचनाओं की समीक्षा की गई। क्षेत्राधिकारी ने सभी मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कदौरा थाना:
थानाध्यक्ष प्रभात सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर 18 लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। क्षेत्राधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मामलों का शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
आटा थाना:
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को 15 लंबित विवेचनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
चुर्खी थाना:
थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह और उनकी टीम को 14 लंबित विवेचनाओं के जल्द निपटारे का आदेश दिया गया।
अपराधियों पर कार्रवाई के सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपराधियों को चिन्हित कर उन पर लगातार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए निरंतर सतर्कता बनाए रखें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि सर्किल में कार्य संतोषजनक है और अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने, जनता से समन्वय बनाए रखने और हर शिकायत का त्वरित समाधान करने की हिदायत दी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क