चित्रकूट: पति-पत्नी ने विवाद के बाद की आत्महत्या, अलग-अलग स्थानों पर दी जान

चित्रकूट में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना को जन्म दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के लौड़िहाखुर्द निवासी जानकी ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि पति शिवलाल ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
फोन पर हुआ विवाद बना आत्महत्या की वजह
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि जानकी ने भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौड़ा गांव स्थित मायके में आत्महत्या की। पुलिस को पहले जानकी के सुसाइड की सूचना मिली। जांच के दौरान पुलिस को शिवलाल के रेलवे ट्रैक पर मिले शव की जानकारी मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रात में दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
दो परिवारों में शोक का माहौल
इस दोहरी त्रासदी ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों को जानने के लिए परिजनों और जानकारों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना वैवाहिक जीवन में संवाद की कमी और मानसिक तनाव के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है। प्रशासन ने लोगों से तनावपूर्ण परिस्थितियों में मदद लेने और संवाद को प्राथमिकता देने की अपील की है।
रिपोर्ट : डेस्क