जिला चित्रकूट

रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत: चचेरा भाई घायल, कपड़ा खरीदने जाते समय हुआ हादसा

चित्रकूट जिले के रामनगर कमासिन-राजापुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में 19 वर्षीय महेंद्र की मौत हो गई, जबकि उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई भानू घायल हो गया।

कपड़ा खरीदने जा रहे थे दोनों भाई

शाम करीब 6 बजे महेंद्र अपने चचेरे भाई भानू के साथ बाइक पर सवार होकर राजापुर कपड़ा खरीदने जा रहा था। इसी दौरान कमासिन की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद बाइक को घसीटती ले गई बस

बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि उसने बाइक को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भानू को मामूली चोटें आईं।

परिवार में मचा कोहराम

मृतक महेंद्र पटवरिया सानी गांव का निवासी था और अपने तीन भाइयों में मझला था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस ने बस को किया जब्त

प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस ने रोडवेज बस और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *