पुलवामा शहीदों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

कालपी/जालौन। पुलवामा हमले में शहीद हुए की शहादत को याद करते हुए शुक्रवार की शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय टरननगंज कालपी से मुन्नाफुल पावर चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और समस्त विचार परिवार के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम की संयुक्त देखरेख नगर अध्यक्ष भाजपा सुबोध द्विवेदी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कालपी इकाई के तहसील संयोजक आदित्य द्विवेदी ने की। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में भाजपा, एबीवीपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
शहीदों की याद में भावुक हुआ माहौल
कैंडल मार्च के दौरान पूरे माहौल में देशभक्ति का जज्बा साफ नजर आया। सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियों के साथ ‘अमर रहे शहीदों की याद’, ‘भारत माता की जय’, और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।
शहीदों की कुर्बानी को नहीं भुलाया जा सकता: सुबोध द्विवेदी
नगर अध्यक्ष भाजपा सुबोध द्विवेदी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भुला सकता। उनका बलिदान हमें देश की रक्षा के लिए प्रेरित करता है। हम शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।
देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी: आदित्य द्विवेदी
तहसील संयोजक एबीवीपी आदित्य द्विवेदी ने कहा कि पुलवामा हमला देश के इतिहास में काला अध्याय है। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने सभी युवाओं को देशहित में कार्य करने और एकजुट रहने का संदेश दिया।
उपस्थित रहे कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक
इस कैंडल मार्च में नगर के दर्जनों कार्यकर्ता, विद्यार्थी परिषद के सदस्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता, और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही देश की अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली गई।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क