श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन, भक्तजन हुए भाव-विभोर

कालपी (जालौन)। तहसील कालपी के ब्लॉक कदौरा स्थित ग्राम मबई ब्राह्मण में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य मनोज अवस्थी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने श्रीकृष्ण की माखन चोरी, गोपियों के वस्त्र हरण, ब्रह्मा द्वारा गायों का हरण, कालिया नाग व गोवर्धन लीला सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
कथा व्यास ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि अहंकार मनुष्य की बुद्धि और ज्ञान का हरण कर लेता है।” उन्होंने माता-पिता से अपील की कि बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दें। विशेष रूप से बेटियों को शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। उनके प्रवचन सुनकर उपस्थित भक्तजन भक्ति रस में सराबोर हो गए।
संस्कार हमें आगे बढ़ाते हैं – उर्विजा दीक्षित
कथा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे संस्कार ही हमें जीवन में आगे बढ़ाते हैं। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दें तथा बेटियों को शिक्षित बनाएं।”
कथा का 10 फरवरी को समापन, 11 फरवरी को भंडारे का आयोजन
कथा आयोजक नरेन्द्र द्विवेदी (लल्लू भइया) ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा 3 फरवरी से प्रारंभ हुई थी, जिसका समापन 10 फरवरी को होगा। 11 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कथा में पधारे श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
कथा में उपस्थित प्रमुख लोग
कथा में परीक्षित उमादेवी व राजेन्द्र द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्वजा दीक्षित, शम्भू दयाल, हरेन्द्र विक्रम, मनोज राजपूत, रामू द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, आर.एन. शुक्ला, राजू पाठक, रविन्द्र अवस्थी, राजा बावा, हरिश्चंद्र दीक्षित बापू, अमित पाण्डे, पुष्पेंद्र सेंगर, राम श्याम पाण्डे, रोहित विद्यार्थी, संजय सोनकर, रिशाल सिंह, आजाद यादव, प्रशांत तिवारी, बबलू शुक्ला (खुटमिली) समेत अनेक गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
— ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क