बांदा: ग्राम प्रधान पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला हुआ। तेंदुरा गांव के प्रधान रामलाल जयन पर पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चलाई गईं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
13वां हमला, प्रधान गंभीर रूप से घायल
घटना उस समय हुई जब प्रधान रामलाल अपने प्लॉट में कुछ लोगों के साथ बैठे थे। गांव के तीन दबंग – संदीप तोमर, कुलदीप और राघव सिंह वहां पहुंचे और कहासुनी के बाद राघव व कुलदीप ने फायरिंग कर दी। गोली रामलाल के दाहिने बाजू और पेट में लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रामलाल का कहना है कि यह उन पर 13वां हमला था, जबकि पूर्व में हुई 12 घटनाओं में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने ग्राम चौंसड के पास से राघव सिंह उर्फ आर्य गौतम और कुलदीप त्रिवेदी को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध तमंचा, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपियों पर कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच गहराई से की जा रही है, ताकि अन्य दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
रिपोर्ट : डेस्क