बांदा: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी 58 वर्षीय फूलचंद सोनकर अपने 13 वर्षीय बेटे शिवबाबू के साथ बबेरू से निमंत्रण कर मोपेड पर घर लौट रहे थे।
ट्रैक्टर की टक्कर बनी मौत की वजह
कमासिन थाना क्षेत्र के दादौं मार्ग पर गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर ने ओवरटेक करते समय उनकी मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फूलचंद ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि हेलमेट भी टूट गया।
ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दादौं चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस से कमासिन सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मंडी परिसर में खड़ा करा दिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
परिवार में शोक का माहौल
इस दर्दनाक हादसे ने परिवार और क्षेत्रवासियों को गहरे शोक में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है। ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया गया है।
रिपोर्ट : डेस्क