तहसील कालपी

कालपी में भाजपा का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

वयोवृद्ध लोकतंत्र सेनानी रमेश तिवारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, झंडारोहण और माल्यार्पण कर मनाया गया उत्सव

पार्टी कार्यालय में गूंजे जय घोष, वरिष्ठ नेताओं की रही गरिमामयी उपस्थिति

भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर नगर के टरननगंज स्थित पार्टी कार्यालय में एक भव्य और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध नेता और लोकतंत्र सेनानी रमेश तिवारी ने की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और गर्व का माहौल देखा गया।


झंडारोहण और महापुरुषों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

स्थापना दिवस के मौके पर लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण मैहरोत्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी का ध्वज फहराया गया। इसके उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी स्थापना दिवस की बधाई

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा के 46वें स्थापना दिवस की बधाई दी और पार्टी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दोहराया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मूल विचारों और संगठनात्मक मजबूती को लेकर अपने विचार साझा किए।


वरिष्ठ नेताओं ने साझा किया भाजपा का गौरवशाली इतिहास

इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा और विचारधारा पर प्रकाश डाला। वहीं, डॉ. अरुण मैहरोत्रा ने भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को रेखांकित किया और कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने की अपील की। लोकतंत्र सेनानी रमेश तिवारी ने पार्टी के पुराने संघर्षों को याद करते हुए युवा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।


बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित

कार्यक्रम में अमित पाण्डेय, अश्वनी तिवारी, संजय सविता, गपोले सिंह, राकेश पुरवार, श्रीमती रजनी पाल, वैभव विश्नोई, सन्दीप पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाल, नकुल वर्मा, कुंवर जू, राजेन्द्र साहू समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


स्थापना दिवस पर दिखा संगठनात्मक एकजुटता का संदेश

कार्यक्रम के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत कार्य करने वाली पार्टी बताया और कहा कि संगठन की मजबूती ही लोकतंत्र की मजबूती है। स्थापना दिवस पर संगठन की एकजुटता और समर्पण भाव की झलक साफ दिखाई दी।


– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *