तहसील कालपी

गुलौली में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर हुई गौकशी के मामले में आरोपियों पर NSA की तैयारी

कालपी (जालौन)। कालपी क्षेत्र के गुलौली गांव में नवरात्रि की पूर्व संध्या पर गौकशी की घटना सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। इस मामले को प्रशासन ने राष्ट्र विरोधी गतिविधि मानते हुए आरोपियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाने की तैयारी शुरू कर दी है

गोपनीय तरीके से हुई छापेमारी, 2 कुंटल गौमांस बरामद

शनिवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि गुलौली गांव के पास गौवध किया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को बोरी में भरा 2 कुंटल गौमांस, गौवंश के अवशेष, दो जीवित गौवंश, तीन छुरियां, एक कुल्हाड़ी, तीन रस्सियां, तराजू, बाट, लकड़ी का गिट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद हुए

हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही अंधेरे का फायदा उठाकर अधिकांश आरोपी फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी सिकंदर पुत्र अतर खां निवासी गुलौली को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गोपनीय रखा मामला, हिंदू संगठनों को समझाया

नवरात्रि के अवसर पर गौकशी की घटना के सामने आने से संभावित जनाक्रोश और कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने इस मामले को गोपनीय रखा। बाद में हिंदू संगठनों के कुछ पदाधिकारी जब कोतवाली पहुंचे और विरोध जताया, तब पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया

आरोपियों पर गौवध अधिनियम और NSA के तहत कार्रवाई

वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह की तहरीर पर सिकंदर समेत 7 अन्य लोगों पर गौवध अधिनियम की धारा 3/5/8, 11(घ) व 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि, “गौकशी जैसी घटनाएं समाज की शांति और लोक व्यवस्था भंग कर सकती हैं। इसीलिए, आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है।”

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दी दबिश

गिरफ्तार आरोपी सिकंदर ने पूछताछ में मौके से फरार अपने साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस ने इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बीती रात भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी

फरार आरोपी:

  1. अमीर उर्फ जैद पुत्र मुन्ना उर्फ मामा
  2. सैयाज्ज पुत्र नियामत अली
  3. सादाब पुत्र रूस्तम खां
  4. एसानुद्दीन पुत्र हसमुद्दीन
  5. हसनैन पुत्र कलीम
  6. मोहम्मद आलम पुत्र छोटे लाल
  7. हफीज पुत्र दौलत (सभी निवासी गुलौली, कालपी)

पुलिस को नहीं मिले आरोपी, घरों में लटके मिले ताले

जब पुलिस टीम ने सभी आरोपियों के घरों पर दबिश दी, तो घर खाली मिले और दरवाजों पर ताले लटके हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

हिंदू संगठनों में नाराजगी, कोतवाली में जताया विरोध

गौकशी की घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और इस घटना पर आक्रोश जताया

  • विश्व हिंदू परिषद के दीपक शर्मा ने कहा, “गुलौली में लंबे समय से गौकशी हो रही है। यह पहली घटना नहीं है। प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
  • बजरंग दल के नगर संयोजक हर्ष विश्नोई ने मांग की कि, “इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न कर सके।”
  • हिंदू जागरण मंच के नीलाभ शुक्ला ने चेतावनी दी कि, “अगर प्रशासन ने लापरवाही बरती, तो हिंदू संगठन बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।”

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा

गौकशी पर सख्ती के संकेत, बढ़ेगी निगरानी

इस घटना के बाद प्रशासन ने गुलौली और आसपास के क्षेत्रों में गौकशी की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने की योजना बनाई है

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कहा कि, “यह मामला बेहद संवेदनशील है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *