आर्यकन्या पाठशाला व नगरपालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्याओं को दी गई भावभीनी विदाई

कालपी (जालौन)। शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित भाव से अपनी सेवाएं देने के बाद आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रजनी पुरवार और नगरपालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन लता श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो गईं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ द्वारा मंगलवार को भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
रजनी पुरवार को दी गई गरिमामयी विदाई
आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाचार्या रजनी पुरवार को शॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधिका प्रीति जैतिली ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, “रजनी पुरवार ने अपनी सेवा के दौरान पूरे मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठा से विद्यालय को आगे बढ़ाया। उनकी ईमानदारी और नेतृत्व क्षमता के कारण ही वे प्रधानाचार्या के पद तक पहुंचीं। उनकी कमी विद्यालय को हमेशा खलेगी।”
नयी प्रधानाचार्या ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय की नई प्रधानाचार्या नलिनी सिंह ने भी रजनी पुरवार के व्यक्तित्व और कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “उनका सौम्य और सहयोगात्मक व्यवहार उन्हें स्टाफ और छात्राओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय बनाता था। अब उनकी अनुपस्थिति को हर कोई महसूस करेगा।”
परिवार और स्टाफ भी रहा मौजूद
इस अवसर पर रजनी पुरवार के पति दिलीप पुरवार, उनके बेटे और बहू भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी उमाकांत तिवारी समेत समस्त विद्यालय स्टाफ ने भी उन्हें स्नेहपूर्ण विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगरपालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या को भी दी गई विदाई
इसी क्रम में, नगरपालिका बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन लता श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर भी एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति और स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
शिक्षा जगत में योगदान रहेगा अविस्मरणीय
दोनों प्रधानाचार्याओं के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालयों में एक नई ऊर्जा और दिशा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उनके नेतृत्व में छात्रों और शिक्षकों को जो मार्गदर्शन मिला, उसकी यादें विद्यालय परिवार में हमेशा बनी रहेंगी।
– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क