तहसील कालपी

महेवा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

कालपी (जालौन)। भाजपा सभासद अतुल सिंह के पैतृक ग्राम महेवा में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को विधिवत रूप से कलश यात्रा के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गांव के मंदिर तक गाजे-बाजे के साथ भव्य यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा में उमड़ी आस्था

श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ से पहले परंपरागत रूप से कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवताचार्य श्री रामश्याम जी महाराज के सान्निध्य में कथा परीक्षित पृथ्वीराज सिंह चौहान और श्रीमती राजेश्वरी देवी ने अपने सिर पर श्रीमद् भागवत महापुराण और ठाकुर जी को धारण किया। उनके साथ बड़ी संख्या में पीली साड़ी पहने महिलाएं श्रद्धा भाव से कलश लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मंदिर तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन कर कथा का शुभारंभ किया गया।

भक्तिभाव से सराबोर हुआ माहौल

गांव में आयोजित इस भागवत कथा में श्रद्धालु भक्तिभाव से डूबे नजर आए। कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव में श्रीकृष्ण के जयकारे और भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दी। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने धार्मिक वातावरण में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

कथा में शामिल हुईं कई गणमान्य हस्तियां

भागवत कथा के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुदामा लाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश गुप्ता एड० और रविन्द्र श्रीवास्तव एड०, समाजसेवी कौशलेंद्र सिंह, रणकेन्द्र सिंह “मुन्ना”, ओमकार सिंह, जीत सिंह, सुखदेव सिंह, मिस्टर सिंह, बृज बल्लभ सिंह, नरेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मन्ना सिंह, अजयवीर सिंह, लल्लन सिंह, राजेश्वर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह “फैलू”, कुलदीप सिंह, सतेन्द्र सिंह, श्रीकांत सिंह, बृजपाल सिंह, मुन्ना सिंह, छल्लन सिंह, विजय पाल सिंह, पंकज सिंह, विमलेंद्र सिंह “राजा भईया”, विनय सिंह, अमन सिंह, अनन्त सिंह, शिवांश सिंह और जयंत सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

भागवत कथा का होगा दिव्य आयोजन

आयोजकों के अनुसार, भागवत कथा का आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन भगवताचार्य श्री रामश्याम जी महाराज के मुखारविंद से श्रीकृष्ण लीलाओं का अमृतमय वर्णन किया जाएगा। इस दौरान भजन संध्या, सत्संग और महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा।

गांव में भक्तिमय माहौल

भागवत कथा के चलते पूरा गांव भक्तिमय माहौल में रंगा हुआ है। श्रद्धालु पूरे हर्षोल्लास के साथ कथा में शामिल हो रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *