तहसील कालपी

शाही ईदगाह समेत आधा दर्जन मस्जिदों में ईद की नमाज सम्पन्न

हजारों नमाजियों ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं, इमामों ने शिक्षा पर दिया जोर

कालपी, जालौन: रमजान के 30 रोजे पूरे होने के बाद सोमवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कालपी की शाही ईदगाह समेत आधा दर्जन से अधिक मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने एकत्र होकर ईद की नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की तथा खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

शाही ईदगाह में 12 हजार से अधिक लोगों ने अदा की नमाज

सोमवार सुबह से ही मोमिन और बच्चे नए-नए कपड़े पहनकर ईदगाह और मस्जिदों की ओर रवाना हुए। शाही ईदगाह में शहर काजी मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में 12 हजार से अधिक नमाजियों ने सामूहिक रूप से ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की। तकरीर के दौरान शहर काजी ने अपने वतन से प्यार करने की नसीहत दी और बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि तरक्की और खुशहाली का हर रास्ता शिक्षा से होकर गुजरता है।

अन्य मस्जिदों में भी संपन्न हुई नमाज

खानकाह शरीफ मस्जिद में मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती की इमामत में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई, जहां उन्होंने सही राह पर चलने की नसीहत दी। मुड़िया गुम्बद मस्जिद में पेश इमाम हाफिज दावर रजा, मखदूमिया मस्जिद में मौलाना जियाउद्दीन, खजूर वाली मस्जिद (मुहल्ला दमदमा) में कारी अब्दुल समी और सुभान मस्जिद में कारी नूरुद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई।

इसके अलावा, गुलौली की तीन मस्जिदों में भी ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

धार्मिक नेताओं का संदेश

मदरसा गौसिया मजीदिया के प्रबंधक हाफिज इरशाद अशरफी ने कहा कि रमजान के रोजे रखने के बाद अल्लाह हमें ईद का तोहफा अता करता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी धर्मों के त्योहारों को अमन और शांति के साथ मनाना चाहिए। मदरसा गौसिया मजीदिया के प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकाती, तकिया मस्जिद के इमाम हाजी मुजीब अल्लामा समेत कई धार्मिक विद्वानों ने भी नमाजियों को संबोधित किया।

सामाजिक और प्रशासनिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी, समाजसेवी मनोज चतुर्वेदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, उद्योगपति दीवान अतीक सिद्दीकी, परवेज कुरैशी एडवोकेट, कृपा शंकर बाबूजी, अजीत यादव, रामकुमार उमरी, प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, अमर सिंह चंदेल, सुरेश वर्मा, राजेश गौतम और सतीश निषाद ने भी नमाजियों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं।


सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

एसपी व एएसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा

ईद की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और एडिशनल एसपी प्रदीप कुमार ने शाही ईदगाह पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल, विशाल भड़ाना, राजेश कुमार सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला और नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला सहित पुलिस बल तैनात रहा।

दमकल विभाग के प्रभारी एम.पी. वाजपेई और खुफिया विभाग के कर्मचारी भी पूरी तरह सतर्क रहे।

ईद के इस पावन मौके पर कालपी में अमन, भाईचारे और सौहार्द का संदेश गूंजता रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *