कालपी: नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर किशोरी अपने खेतों में काम कर रही थी, तभी गांव के ही निवासी भूपेंद्र यादव पुत्र अमर सिंह ने उसे दबोच लिया और जबरन दुष्कर्म किया। किसी तरह किशोरी वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।