कालपी में इस्लामी परचम के साथ निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी, बड़ी संख्या में अकीदतमंद हुए शामिल

कालपी। नगर में मंगलवार को खानकाह मुहम्मदी के तीन दिवसीय जश्न के अंतर्गत जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस रावगंज स्थित मकदूम शाह बाबा के आस्ताने से इस्लामी परचम के साथ शुरू होकर खानकाह दरगाह में समाप्त हुआ। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया, जिनमें कई गणमान्य लोग भी शामिल थे। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
हर साल की तरह इस बार भी खानकाह मुहम्मदी में जश्न-ए-मुहम्मदी के अंतर्गत यह जुलूस बड़े ही अकीदत और जोशो-खरोश के साथ निकाला गया। जुलूस में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। अकीदतमंदों ने मकदूम शाह बाबा के आस्ताने से निकलकर खानकाह दरगाह तक पूरे अकीदत के साथ इस्लामी परचम के साथ चलकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया और अकीदतमंदों ने इबादत कर देश और समाज की सलामती की दुआ मांगी।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
जुलूस में सज्जादा नशीन ग्यासुद्दीन, हाफिज इरशाद, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, हरिमोहन सिंह यादव, अतीक दीवान सिद्दीकी, अजहर बाबा, रसीद, परबेज रजा, परवेज कुरैशी, अनवारूल राजा भाई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जुलूस को भव्य बनाने में सहयोग दिया और धार्मिक एकता व सद्भाव का संदेश दिया।
प्रशासन रहा मुस्तैद
जुलूस को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव तिवारी, अधिशासी अधिकारी अश्वनी कुमार शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया, उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना, उपनिरीक्षक विवेक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पूरे मार्ग पर सुरक्षा बल अलर्ट रहा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
जगह-जगह हुआ स्वागत
जुलूस के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। खानकाह दरगाह पहुंचने पर जुलूस का समापन हुआ, जहां अकीदतमंदों ने मिलकर इबादत की और समाज की भलाई के लिए दुआ मांगी।
सद्भाव और एकता का संदेश
इस जुलूस के माध्यम से आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया गया। श्रद्धालुओं ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क