कालपी के युवक की चंडीगढ़ में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

कालपी (जालौन)। नगर के मोहल्ला दमदमा निवासी शिक्षक खालिद अंसारी के भतीजे 21 वर्षीय अदीब अंसारी की चंडीगढ़ में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस खबर से परिवार समेत पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
कार दुर्घटना में गई जान
अदीब अंसारी लंबे समय से चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। रविवार सुबह वह अपने कुछ साथी छात्रों के साथ कार से सफर कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही अदीब सहित अन्य साथियों की मौत हो गई।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
सोमवार को जब अदीब अंसारी का पार्थिव शरीर कालपी पहुंचा, तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मोहल्ले के लोग भी गहरे शोक में डूब गए। हर कोई अदीब की असमय मौत पर दुख प्रकट कर रहा था।
गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक
अदीब अंसारी का अंतिम संस्कार सोमवार शाम कालपी की कर्बला में किया गया। जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर नम आंखों से विदाई दी। पूरा माहौल गमगीन था, हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल था कि इतनी कम उम्र में यह हादसा कैसे हो गया।
यह हादसा नगरवासियों के लिए भी बेहद दुखद रहा। अदीब की असमय मौत से उसके परिवार को गहरा आघात पहुंचा है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क