अवैध खनिज परिवहन पर बड़ी कार्यवाही: 27 ओवरलोड ट्रक सीज
एसडीएम और एआरटीओ की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

कालपी, जालौन। शनिवार को जोल्हूपुर मोड़-आटा हाइवे रोड पर प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए बिना प्रपत्रों के ओवरलोड खनिज लदे 27 ट्रकों को पकड़ लिया गया। प्रशासन ने सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सीज कर दिया। इस कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं और ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया।
संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया
सबसे पहले सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राजेश कुमार और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने हाइवे रोड पर अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया।
7 ओवरलोड ट्रक पकड़े
✅ सुबह के समय ज्ञान भारती पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा और आटा थाना पुलिस की मौजूदगी में 7 ओवरलोड ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया गया। सभी ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से बालू और गिट्टी लादकर परिवहन कर रहे थे।
20 और ट्रक पकड़े
✅ इसी अभियान के दौरान आटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वंशी दावा के सामने सड़क से 20 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया।
✅ एसडीएम सुशील कुमार सिंह, जिला खनिज अधिकारी जीपी दत्ता, खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार और आटा थाना प्रभारी के सिंह की टीम ने इन ट्रकों को पुलिस की अभिरक्षा में गल्ला मंडी परिसर में सीज करवा दिया।
वाहन चालकों में मचा हड़कंप
अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई की खबर मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक अपने वाहनों को रास्ते में ही छोड़कर भाग खड़े हुए।
एसडीएम का बयान
एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कहा,
“अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू और गिट्टी के परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए सभी ट्रकों पर नियमानुसार जुर्माना और आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन की सख्त चेतावनी
इस कार्यवाही के बाद प्रशासन ने खनन माफियाओं और ट्रक ऑपरेटरों को सख्त चेतावनी दी है कि बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी प्रकार का खनिज परिवहन नहीं किया जाए।
चेकिंग अभियान में शामिल अधिकारी:
✔ सुशील कुमार सिंह (एसडीएम, कालपी)
✔ राजेश कुमार (एआरटीओ, जालौन)
✔ ज्ञान भारती पुलिस चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा
✔ थाना आटा प्रभारी के. सिंह
✔ जिला खनिज अधिकारी जीपी दत्ता
✔ खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन से जुड़े लोगों में भय का माहौल बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क