तहसील कालपी

निवर्तमान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक का विदाई समारोह संपन्न

कालपी (जालौन)। शनिवार को स्थानीय कोतवाली के मीटिंग हॉल में निवर्तमान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानेदारों, विभागीय कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।


कार्यक्रम का आयोजन एवं संबोधन

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने कहा कि नागेंद्र कुमार पाठक ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर मार्गदर्शन एवं टीम भावना के साथ कार्य किया, जो अनुकरणीय है। उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

निवर्तमान कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने अपने संबोधन में कहा—
“कालपी में कार्य करने का अनुभव अत्यंत सुखद एवं यादगार रहा। मुझे जनता का भरपूर सहयोग मिला, जिसे मैं सदैव याद रखूंगा।”


सम्मान एवं सहभागिता

विदाई समारोह में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज वीके मिश्रा, उपनिरीक्षक बलवान सिंह, अभिषेक कुमार, दीपक शर्मा, नीलाभ शुक्ला एवं अमित राठौर सहित विभागीय थानेदारों एवं कर्मचारियों ने फूल-माला पहनाकर नागेंद्र कुमार पाठक को सम्मानपूर्वक विदाई दी।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों एवं गणमान्य नागरिकों ने नागेंद्र कुमार पाठक के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *