विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं की कम रुचि, 28 फरवरी के बाद होगी कड़ी वसूली

कालपी (जालौन) द्युत विभाग द्वारा संचालित एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को लेकर अब तक अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 13,228 बकायेदार उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेना था, लेकिन अभी तक मात्र 25 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही पंजीयन कराया है। यानी 8,000 से अधिक उपभोक्ता इस योजना में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
28 फरवरी के बाद होगी सख्त वसूली
उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने बताया कि 28 फरवरी को योजना समाप्त होने के बाद विभाग बकायेदारों से शक्ति से वसूली करेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने बकाए बिलों का भुगतान कर देना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि 19 फरवरी से एक विशेष मेगा वसूली अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर और गांवों में शिविरों का आयोजन जारी
योजना के तहत प्रतिदिन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्लों और गांवों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को न्यामतपुर सबस्टेशन के अवर अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में खड़गुई और हर्रायपुर में शिविर लगाया गया। वहीं, नगरीय क्षेत्र में अवर अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीजीटी अभिषेक, भूपेंद्र सिंह, अवध सोनी और रिंकू पोरवाल की मौजूदगी में शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्युत विभाग की टीम ने घूम-घूमकर उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के प्रति जागरूक किया।
बकायेदारों से अपील: तुरंत करें भुगतान
विभाग ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय रहते योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाए बिलों का निपटारा करें। इससे वे बाद में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं और विभागीय सख्ती का सामना करने से भी बचेंगे।
ओटीएस योजना का लाभ उठाने के फायदे
- बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिल भुगतान की सुविधा।
- बकाए की आसान किस्तों में अदायगी की संभावना।
- भुगतान न करने पर बिजली कनेक्शन कटने का खतरा टलेगा।
- सरकारी योजनाओं का सुचारू लाभ मिलेगा।
विद्युत विभाग की ओर से यह अंतिम मौका दिया जा रहा है, इसलिए सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाए बिलों का भुगतान करें।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क