कालपी में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

कालपी, जालौन। नगर के मोहल्ला टरननगंज में बुधवार शाम को हुई फायरिंग की घटना से नगर में दहशत फैल गई। इस घटना में एक व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली चलाई गई, जिससे ईको कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते संतोष सिंह निवासी ग्राम सिकरी रहमानपुर, थाना चुर्खी ने बताया कि 12 फरवरी 2025 की शाम करीब 6 बजे वह अपनी ईको गाड़ी (UP78GC6173) से अपने साथी मानवेन्द्र को छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह इंडियन बैंक, कालपी के पास पहुंचा, तभी प्रशांत सेंगर उर्फ लल्ला सेंगर पुत्र रघुवीर निवासी रामगंज, थाना कालपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब मैंने (संतोष सिंह) ने विरोध किया तो प्रशांत ने अपने पास छुपा कर रखा देशी कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गोली गाड़ी की खिड़की को छेदते हुए बाहर निकल गई, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद संतोष सिंह ने थाने में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 352, 324(6) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह और उपनिरीक्षक राजेश कुमार की एक विशेष टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को सर्वोदय स्कूल, कालपी के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद हुआ।
आरोपी जेल भेजा गया, पुलिस ने दिया सख्त संदेश
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि कालपी नगर में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया गया।
उन्होंने कहा कि नगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गश्त और निगरानी को और बढ़ाया जाएगा।
नगरवासियों में घटना को लेकर चर्चा
फायरिंग की इस घटना से नगरवासियों में भय का माहौल बन गया था। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस की अपील
कोतवाली पुलिस ने नगरवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे मामलों में पुलिस पूरी तत्परता से कार्रवाई करेगी।
– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क