तहसील कालपी

बसंत पंचमी पर व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय में 28 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न

कालपी: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर व्यास क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय में भव्य यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वेदोक्त रीति और शास्त्रोक्त विधि से 28 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न कराया गया। समारोह में उपस्थित आचार्यों और गणमान्य अतिथियों ने बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया।

संस्कार विधि और वेद मंत्रों का उच्चारण

सोमवार को आयोजित इस शुभ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती के हवन-पूजन से हुई। इसके उपरांत पूर्व प्राचार्य शिवशंकर शुक्ला, नारायण दास अवस्थी, गणेश शंकर त्रिवेदी, बृजगोपाल द्विवेदी, भूपेंद्र कुमार रावत समेत आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अरुण मिश्रा, अमित अग्निहोत्री, वैदिक द्विवेदी, विशाल दुबे, पियूष दुबे, अजय द्विवेदी, मोहित शुक्ला, रविंद्र कुमार शुक्ला, उदय नारायण शुक्ल, संजय शुक्ला, शाश्वत मिश्रा सहित 28 बटुकों का विधिपूर्वक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया।

गुरु मंत्र और आशीर्वचन

विद्यालय के आचार्य शोभित पांडे, अंशु द्विवेदी और विवेक मिश्रा ने बटुकों को गुरु मंत्र देकर उन्हें संस्कारित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र नारायण शुक्ल बैद्य और प्राचार्य उत्तम कुमार निरंजन ने अपने आशीर्वचन प्रदान करते हुए बटुकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने संस्कार कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजकों एवं उपस्थित जनों का आभार भी व्यक्त किया।

कार्यक्रम संचालन और सहयोग

विद्यालय के लिपिक उमेश सिंह भदौरिया और आनंद स्वरूप तिवारी ने कार्यक्रम के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। वहीं, रुचि गुप्ता और शरद शुक्ला ने बटुकों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस भव्य आयोजन में संस्कृत महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, छात्र, अभिभावक एवं समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन गुरुजनों और अतिथियों के आशीर्वचनों के साथ हुआ।

– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *